चीन में कोरोना की वापसी से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट!

निफ्टी 9850 से नीचे चला गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 159 अंक टूटकर 9813 पर बंद हुआ. करीब 1308 शेयरों में तेजी और 1223 शेयरों में गिरावट देखी गई.

0
1074
Stock Market
Stock Market

Delhi: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट देखने को मिली. सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) के सेंसेक्स (Sensex) में कारोबार की शुरुआत 110 अंक की गिरावट के साथ हुई, सुबह 10.38 बजे तक सेंसेक्स 647 अंकों की गिरावट के साथ 33,133.83 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 552 अंकों की गिरावट के साथ 33,228.80 पर बंद हुआ.

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 500 अरब डॉलर के पार

माना जा रहा है कि चीन में कोरोना (Coronavirus) की वापसी की खबर से दुनिया भर के शेयर बाजारों (Stock Market) में आतंक कायम हो गया है. और शेयर बाजार कमचोर हुआ है। कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से बाजारों में बिकवाली हावी रही. निफ्टी (Nifty) 9850 से नीचे चला गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 159 अंक टूटकर 9813 पर बंद हुआ. करीब 1308 शेयरों में तेजी और 1223 शेयरों में गिरावट देखी गई.

कोरोना काल में बचत कर ऐसे बने लखपति!

जिन शेयर में गिरावट देखने को मिली है उनमें प्रमुख शेयरों में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी शामिल रहे, जबकि बढ़ने वाले शेयरों में गेल, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और सन फार्मा शामिल रहे. फार्मा और पीएसयू बैंक के अलावा बाकी सभी सेक्टर लाल निशान में दिख रहे हैं.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 110 अंकों की गिरावट के साथ 3,670.55 पर खुला और थोड़ी ही देर में यह करीब 300 अंक टूट गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 53 अंक टूटकर 9,919.35 पर खुला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here