नई दिल्ली: वोडाफोन ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए 4 नए और आकर्षक प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। ये प्लान 24 रुपए से शुरू होकर 269 तक हैं। इन प्रीपेड प्लान में खास बात ये है कि इनके साथ ग्राहक को Zee5 का एक्सेस भी मिलेगा। चलिए जानते हैं किस रिचार्ज में क्या है सुविधा और लिमिट-
24 रुपए का रिचार्ज
सबसे पहले बात करते हैं 24 रुपए के प्लान के बारे में। यह प्लान सबसे कम और छोटी वैलिडिटी वाला प्लान है। यह खास प्लान केवल 14 दिनों के लिए होगा, जिसमें ग्राहक केवल ऑन-नेट कॉलिंग ही कर सकेंगे वह भी सिर्फ रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच में। इस प्लान में 100 ऑन-नेट नाइट कॉलिंग मिलती है।
ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार बदलने जा रही है PF के नियम, टेक होम सैलरी को लेकर होगा बड़ा बदलाव
129 का रिचार्ज
अब बात करते हैं 129 रुपए वाले प्लान के बारे में। इस प्लान में ग्राहक को बिना किसी FUP लिमिट के हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ 2GB डेटा और 300 मैसेज का ऑफर मिलता है। 14 दिनों की वैधता वाले इस पैक के साथ ग्राहकों को वोडाफोन प्ले के साथ ही Zee5 का भी एक्सेस मिलेगा।
199 का रिचार्ज
इस रिचार्ज की बात करें तो इसमें आपको प्रतिदिन 100 SMS के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके साथ ही डेली 1GB डेटा भी मिलता है। इस प्लान की वैधता 21 दिनों तक होगी। इस प्लान के साथ भी ग्राहकों को वोडाफोन प्ले और Zee5 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
269 का प्लान
इस प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल कॉलिंग के साथ 600 SMS का लाभ मिलेगा। साथ ही 4GB डेटा की सुविधा मिलेगी। 56 दिनों की वैलिडिटी वाले इस पैक के साथ ग्राहकों को वोडाफोन प्ले और Zee5 का भी एक्सेस मिलेगा।