बाजार में आई बहार, जानें कितना पहुंचा SENSEX…

0
642
Share Market Today
वैश्विक स्तर पर बढ़त के साथ निवेशकों की आईटी, बैंकिंग, ऑटो और बिजली शेयरों की लिवाली से बाजार में देखी गई तेजी

Share Market: शेयर बाजार का हाल शुक्रवार को काफी अच्छा रहा. सेंसेक्स 593.31 की वढ़ोत्तरी के साथ अब तक के सर्वोच्च स्तर 55,529.10 रहा. वहीं निफ्टी 164.70 के उछाल के साथ 16,529.10 अंक पर बंद हुआ. इसके अलावा, रूपया अपने सपाट Share Market Today स्तर रहा. रूपए में एक पैसे मामली सी बढ़ोत्तरी हुई और 74.24 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

शेयर बाजार की शुरूआत आज काफी तेजी के साथ हुई. जब बाजार खुला था तो सेंसेक्स 55,103.44 पर था. वहीं निफ्टी भी 16,287.50 रिकॉर्ड स्तर पर खुला था. वैश्विक स्तर पर बढ़त के साथ निवेशकों की आईटी, बैंकिंग, ऑटो और बिजली शेयरों की लिवाली से बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. गुरूवार को सेंसेक्स 54,874.10 और निफ्टी 16,375.50 के रिकॉर्ड स्तर पर था. 

Also Read: 5 मिनट में कैसे डाउनलोड करें E-PaN ? देखें लिंक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here