New Delhi: आज भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार को रिकॉर्ड बनाते हुए शुरुआती कारोबार में 361.93 अंक की बढ़त के साथ 47335.47 अंक पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी (Nifty) भी 110.55 अंक की छलांग (Share Market News) के साथ 13859.80 पर पहुंच गया है।
Sensex up by 303 points, currently trading at 47,276 points.
Nifty up by 94 points, currently trading at 13,844 points. pic.twitter.com/N6RgKl7crn
— ANI (@ANI) December 28, 2020
1 जनवरी से TV, फ्रिज, वॉशिंग मशीन खरीदना होगा मुश्किल, जानें क्यों
शेयर बाजार को बैंक, आटो और मेटल से अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। मेटल और रियल्टी इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा तेजी देखी जा रही है। बता दें कि सेंसक्तस फिलहाल 300 अंक की मजबूती के साथ 47284 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी 13834 के स्तर पर 85 अंक की मजबूती के साथ दिख रहा है। इससे पहले सेंसेक्स 47055.69 के स्तर पर पहुंच था। शुरुआती कारोबार में वहीं निफ्टी 13,850.95 के स्तर पर था।
500 रुपये से कम में बेस्ट प्रीपेड वाउचर, जानें फायदा
बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में आज तेजी देखने को मिली है। एसबीआई और एक्सिस बैंक आज (Share Market News) के टॉप गेनर्स हैं, जिनमें करीब 2-1 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली है। इसके अलवा टॉप गेनर्स में एनटीपीसी (NTPC), इंडसइंड बैंक (Indian Bank), ओएनजीसी (ONGC), एचडीएफसी बैंक (HDFC), अल्ट्राटेक सीमेंट अनय भी शामिल हैं।
बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Business News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.