New Delhi: महंगाई की मार से आम जनता बेहाल है। लेकिन सरकार की तरफ से फिलहाल कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का बुरा असर आम जानता के जेब पर पड़ रहा है। बता दें कि पिछले कुछ दिन से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
लगातार बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज की कीमत
देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार हो गया है। इस बीच केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के बढ़ते दामों को लेकर बड़ी वजह बताई हैं। उन्होंने तेल की कीमतों में तेजी के दो मुख्य कारण बताते हुए कहा है कि तेल उत्पादक देश ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए इसका कम उत्पादन कर रहे हैं जिससे इसकी कीमत बढ़ रही है। इसका खामियाजा उपभोक्ता देशों को उठाना पड़ रहा है।
पेट्रोल-डीजल के दामों ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानिए अपने शहर का भाव
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के बढ़ते रेट की बड़ी वजह कारोना महामारी भी है। उन्होंने कहा “हमें विभिन्न विकास कार्य करने हैं। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार टैक्स कलेक्ट करती हैं। विकास के कामों पर खर्च करने से रोजगार पैदा होंगे। सरकार ने अपने निवेश बढ़ा लिया है और इस बजट में पूंजीगत खर्च 34 फीसदी बढ़ाया गया है।”
देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.