दिल्ली: LPG सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी दिनों दिन बढ़ते जा रहें बढ़ती महगाई से लोग परेशान है। कोरोना ने पहले ही लोगों की हालत खंराब कर रखी है। और अब बढ़ती मंहगाई की मार आपको बता दें की आज यानी 1 मई से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हो गई है। घरेलू हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं के लिए यह अच्छी खबर है। उनको राहत मिली है। बता दें कि पिछले महीने यानी 1 अप्रैल को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
जाने अपने शहर का रेट
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, दिल्लीवासियों को आज से 19 किलो के रसोई गैस सिलेंडर के लिए 2355.50 रुपये का भुगतान करना होगा। और इससे पहले 2253 रुपये कीमत थी। वहीं अगर बात करे कोलकाता की तो यहा इसकी कीमत 2351 से बढ़ाकर 2455 कर दी गई है। तो वही मुंबई में भी 2205 रूपये से बढ़ाकर 2207 कर दी गई है। साथ ही तमिलनाडु में 2406 रुपये की जगह 2508 रुपये कर दी गई हैं।
जानें घरेलू गैस सिलेंडर बिना सब्सिडी की कीमत
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर का दाम कीमत 949.5 रुपये है।
कोलकाता में 976 रुपये से 949.50 रुपये कर दी गई है
चेन्नई में 965.50 रुपये कर दी गई है
पटना में 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1039.5 रुपये है।
लखनऊ में घरेलू रसोई गैस की कीमत 987.50 रुपये है
कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत आज से और मंहगी होने जा रही है