421 रुपये उछाल के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे सोने के दाम

वहीं चांदी की कीमतों में 1116 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया है। जिसके बाद चांदी 49716 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

0
1144
Gold And Silver Price

Gold And Silver Price: बुधवार को 24 कैरेट सोने (Gold Price) का हाजिर भाव अब तक के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच गया है। देशभर के सर्राफा बाजारों बुधवार सुबह सोना 421 रुपये उछल कर 48980 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिका। वहीं चांदी की कीमतों में 1116 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया है। जिसके बाद चांदी (Silver Price) 49716 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। हफ्ते के पहले दिन यानी सोमावार को 24 कैरेट सोना 48600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। जिसके बाद मंगलवार को मामूली परिवर्तन के बाद आज सोने के रेट ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

आज से देश में अनलॉक 2.0 लागू, बदले कई नियम

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक एक जुलाई 2020 को 23 कैरेट सोने का भाव भी 419 रुपये चढ़कर 48784 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि 22 कैरेट सोने का मूल्य अब 386 रुपये महंगा होकर 44866 और 18 कैरेट का रेट 36735 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। सोने-चांदी का करेंट रेट या हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर हो सकता है।

एक और चीनी वायरस बन सकता है महामारी

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेजिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनूज गुप्ता का कहना है कि आईएमएफ ने वर्ष 2020 के लिए वैश्विक अर्थव्यवस्था के अनुमान को घटाकर 4.9 फीसदी कर दिया है, इससे बाजार की धारणा कमजोर हुई है। साथ ही अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता और रोजगार के मोर्चे पर बढ़ती आशंका से भी लोग निवेश के लिए ज्वेलरी की बजाय म्यूचुअल फंड के जरिये सोने में निवेश (ई-गोल्ड) को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना संकट के बीच जारी वैश्विक अनियचितता के चलते सोने में तेजी का दौर जारी रह सकता है। सोने के दाम में तेजी पिछले एक दशक से जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here