Dry Shampoo: ड्राई शैम्पू से बढ़ा कैंसर का खतरा,अमेरिका की मार्केट में मची खलबली, जानिए क्या है पूरी खबर

0
929

Cancer-Causing Chemicals Found In Dry Shampoo: यूनिलीवर ने Dove सहित एयरोसोल ड्राई शैम्पू के कई लोकप्रिय ब्रांड को मार्केट से वापस मंगा लिया है। बता दें ये एक्शन अमेरिकी मार्केट में लिया गया है। कंपनी के कई शैम्पू ब्रांड में बेंजीन नाम का बेहद ही खतरनाक केमिकल पाया गया है, जिससे कैंसर होने का खतरा सामने आ रहा है।

वहीं कंपनी ने Dove, Suave, Nexxus, Tresemme और Tigi एयरोसोल समेत कई ड्राई शैम्पू को अमेरिका के बाजारों से वापस मंगवाया है। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर एक पोस्ट हुई, जिसमें एक नोटिस के अनुसार, रिकॉल में Suave, Nexxus, Tresemme और Tigi जैसे ब्रांड शामिल हैं, जो रॉकहोलिक और बेड हेड ड्राई शैम्पू को बनाते हैं।

2021 से पहले के प्रोडक्ट मंगाए वापस

एक रिपोर्ट के अनुसार, यूनिलीवर ने साल 2021 के अक्टूबर में बनाए गए सभी प्रोडक्ट्स को वापस मंगाया है। इस खबर ने एक बार फिर से पर्सनल केयर के सभी प्रोडक्ट्स की सेफ्टी पर सवाल खड़े कर दिए है।

वहीं पिछले डेढ़ साल में कई एयरोसोल सनस्क्रीन जैसे कि जॉनसन एंड जॉनसन की न्यूट्रोगेना, एडजवेल पर्सनल केयर कंपनी की बनाना बोट को लेकर इस तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं। बता दें की पिछले साल दिसंबर में बेंजीन के मिश्रण का हवाला देते हुए अपने पैंटीन और हर्बल एसेंस ड्राई शैम्पू को भी वापस मंगाया था।

हो सकता है ब्लड कैंसर

कोलिन्स के मुताबिक ड्राई शैम्पू, पाउडर या स्प्रे जैसा ही होता है। इस तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल आमतौर पर बालों को गीला किए बिना साफ करने के लिए किया जाता है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब स्प्रे-ऑन ड्राई शैम्पू पर सवाल उठे हैं। कंपनी ने उत्पादों में पाए जाने वाले बेंजीन की मात्रा को जारी नहीं किया है। लेकिन यूनिलीवर ने सावधानी बरते हुए से सभी प्रोडक्ट को वापस बुला लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here