पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, यहां देखें नई रेट लिस्ट

लगभग डेढ़ महीने बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। 5 नवंबर को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की थी, लेकिन फिर से कीमतों में वृद्धि देखने को मिली है। अब दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल में 10 पैसे अतिरिक्त देने होंगे, वहीं डीजल के लिए 9 पैसे अतिरिक्त देने होंगे। हालांकि, मुंबई में डीजल पर 10 पैसे की वृद्धि की गई है।

0
1104
Petrol-Diesel Prices
पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, राजधानी में 82.08 रुपये प्रति लीटर

नई दिल्ली: लगभग डेढ़ महीने बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। 5 नवंबर को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की थी, लेकिन फिर से कीमतों में वृद्धि देखने को मिली है। अब दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल में 10 पैसे अतिरिक्त देने होंगे, वहीं डीजल के लिए 9 पैसे अतिरिक्त देने होंगे। हालांकि, मुंबई में डीजल पर 10 पैसे की वृद्धि की गई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 72.70 रुपये, मुंबई में 78.38 रुपये, चेन्नई में 75.55 रुपये और कोलकाता में 75.41 रुपये कर दी गई है। वहीं, डीजल की कीमत अब क्रमश: 65.84 रुपये, 69.06 रुपये, 69.59 रुपये और 68.25 रुपये निर्धारित की गई है।

ये भी पढ़ें- प्याज की कीमत 100 के पार, खाद्य मंत्री बोले- जनता दे सुझाव…

1 अक्‍टूबर को बढ़े थे पेट्रोल-डीजल के दाम

गौरतलब है कि इससे पहले एक अक्टूबर 2019 को पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि देखने को मिली थी। तब पेट्रोल के भाव दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 74.61 रुपये, 77.23 रुपये, 80.21 रुपये और 77.50 रुपये लीटर पर पहुंच गए थे। वहीं, डीजल की कीमत बढ़ाकर क्रमश: 67.49 रुपये, 69.85 रुपये, 70.76 रुपये और 71.30 रुपये लीटर कर दी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here