12 दिन में दूसरी बार CNG और PNG हुआ महंगा, क्या है आपके शहर का रेट ?

0
622
CNG-PNG Price Hike
सीएनजी-पीएनजी के दाम बढ़ते जा रहे है। 12 दिन में दूसरी बार दाम बढ़े है। रेट 13 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से लागू हो गए है।

भारत में सीएनजी-पीएनजी CNG-PNG Price Hike के दाम बढ़ते जा रहे है। 12 दिन में दूसरी बार दाम बढ़ गए है। ऐसे में आम जनता पर इसका असर पड़ेगा, लेकिन केंद्र सरकार का इस तरफ ध्यान नहीं है! बता दें इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने मंगलवार को कई शहरों में सीएनजी गैस और पीएनजी की कीमत बढ़ा दी। रेट 13 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से लागू हो गए हैं।

1 अक्टूबर 2021 को बढ़े थे दाम

आज से पहले 1 अक्टूबर 2021 को दाम में इजाफा देखने को मिला CNG-PNG Price Hike था। इसके बाद आज सुबह 6 बजे से CNG की कीमत 49.76 रुपये प्रति किलो हो गई है। जो कि पहले 47.48 रुपये प्रति किलो थी। CNG 2.28 रुपये प्रति किलो और PNG 2.10/scm महंगी हुई थी।

जानें अपने शहर के CNG की कीमत

  • गुरुग्राम में 58.20 रुपये प्रति किलो
  • अजमेर, पाली और राजसामंद 65.02 रुपये प्रति किलो
  • नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद: 56.02 रुपये प्रति किलो
  • रेवाड़ी: 58.90 रुपये प्रति किलो
  • करनाल और कैथल: 57.10 रुपये प्रति किलो
  • मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली: 63.28 रुपये प्रति किलो

Also Read: 50 रुपये में फुल हो जाएगी कार की टंकी, इस शहर में इतना सस्ता है Petrol-Diesel

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here