गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) का सालाना संग्रह इस बार घट गया है। दरअसल, पिछले साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 1,00,710 करोड़ रुपये था। जोकि घटकर अक्टूबर 2019 में 95,380 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि, इससे पहले सितंबर 2019 में जीएसटी का संग्रह 91,916 करोड़ रुपये था।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को आए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले महीने यानी अगस्त में जीएसटी संग्रह 98,202 करोड़ रुपये था। वहीं बात करें एक साल पहले की तो अगस्त में जीएसटी संग्रह का यह आंकड़ा 94,442 करोड़ रुपये था।
गौरतलब है कि अक्टूबर 2018 की अपेक्षा अक्टूबर 2019 के GST संग्रह में 5.29 फीसदी की गिरावट आई है। अप्रैल-अक्टूबर 2019 में सकल जीएसटी की वसूली अप्रैल-अक्टूबर 2018 की तुलना में 6.74% कम है।
वित्त मंत्रालय के हवाले से खबर मिली है कि अक्टूबर के महीना में कुल संग्रहित जीएसटी राजस्व में CGST 17,582 करोड़ रुपये, SGST 23,674 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 46,517 करोड़ रुपये (आयात पर संग्रहित 21,446 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 7,607 करोड़ रुपये (आयात पर संग्रहित 774 करोड़ रुपये सहित) शामिल है।