Benelli ने लॉन्च किया Imperiale 400 मॉडल, शानदार फीचर्स के साथ लुक भी है बेहद खास

इटली की सुपरबाइक निर्माता कंपनी Benelli ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपने नए मॉडल Imperiale 400 को लॉन्च कर दिया है।

0
1133

नई दिल्ली: इटली की सुपरबाइक निर्माता कंपनी Benelli ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपने नए मॉडल Imperiale 400 को लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्चिंग पर Benelli India के प्रबंध निदेशक विकास झाबख ने इस मॉडल के भारतीय बाजार में छा जाने की बात कही। उनके मुताबिक ये मॉडल यंगस्टर्स को काफी पसंद आएगी।

बाइक की कीमत

बता दें कि कंपनी ने अपने इस मॉडल की कीमत कलर के अनुसार अलग-अलग रखी है। अगर आप ग्रे कलर वाली सुपरबाइक लेते हैं तो आपको इसके लिए 1.69 लाख चुकाने होंगे। वहीं, ब्लैक और रेड कलर के मॉडल की ब्लैक और रेड कलर की कीमत 10,000 रूपए अतिरिक्त रखी गई है।

फीचर्स

बात करें Imperiale 400 के फीचर्स की तो इसकी लंबाई, चौड़ाई और उंचाई की बात करें क्रमश: 2170 x 820 x 1120 (mm) है। वहीं, इसका व्‍हीलबेस 1440 एमएम और सीट हाइट 780 एमएम का रखा गया है। 205 किलोग्राम के वजन वाली इस सुपरबाइक के फ्यूल टैंक की कैपिसिटी 12 लीटर है।

इंजन

वहीं, इसके इंजन की बात करें तो बेनेली के इस मॉडल में 374 सीसी सिंगल सिलिंडर का एयर कूल्ड इंजन लगा है। इसमें 5500 rpm पर 21 हॉर्स पावर की ताकत है। ये 4,500 rpm पर 29 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसके अलावा इसका स्पोर्टी लुक काफी आकर्षक है।

ऐसे होगी बुकिंग

इस सुपरबाइक को खरीदने के लिए मात्र 4000 रूपए से इसकी बुकिंग की जा सकती है। जानकारी के मुताबिक इच्छुक व्यक्ति बेनेली की वेबसाइट या डीलरशिप पर 4000 से इस सुपरबाइक की बुकिंग कर सकता है। इस सुपरबाइक के साथ बेनेली की वेबसाइट या डीलरशिप पर 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here