ATM से पैसा निकालना होगा महंगा, 1 अगस्त से क्या-क्या बदलेगा

1 अगस्त से बैंकों में शुल्कों की बढ़ोतरी की जा रही है। 1 अगस्त से ATM धन निकासी मंहगी Bank Charge Update होने वाली है।

0
793
Bank Charge Update
1 अगस्त से बैंकों में शुल्कों की बढ़ोतरी की जा रही है। 1 अगस्त से ATM धन निकासी मंहगी Bank Charge Update होने वाली है।

1 अगस्त से बैंकों में शुल्कों (Bank Charge Update) की बढ़ोतरी की जा रही है। लेकिन इसके साथ साप्ताहिक अवकाश या सरकारी छुट्टियों के दिन वेतन या पेंशन न आने की दिक्कत नहीं रहेगी। यानी अगर 30, 31 तारीख को अगर शनिवार-रविवार या फिर कोई घोषित अवकाश पड़ता है तो भी सैलरी, पेंशन खाते में आएगी। 1 अगस्त से नियमों में बदलाव होने वाले है।

नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस की सेवाएं जारी रहेंगी, नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया करता है। ये लाभांश, ब्याज, सैलरी और पेंशन ट्रांसफर का कामकाज देखता है। लोन ईएमआई, म्यूचुअल फंड और बीमा प्रीमियम की किस्तों पर काम किया जा रहा है।

धन निकासी महंगी होगी

बता दें 1 अगस्त से ATM धन निकासी मंहगी होने वाली है। एक बैंक से दूसरे बैंक के बीच एक्सचेंज होने वाले पैसे 15 से बढ़ाकर 17 रुपये दिया हो जाएंगे। गैर वित्तीय लेनदेन के लिए भी फीस बढ़ाकर 5 से 6 रुपये कर दी गई है।

बैंक की सेवाएं भी महंगी

डोरस्टेप डिलिवरी सेवाओं का इस्तेमाल करने वालों के लिए शुल्क बढ़ा दिया है। हर बार इन सेवाओं के लिए 20 रुपये फीस ली जाएगी। एक जगह पर ही अगर कई उपभोक्ता अलग-अलग उसकी सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं तो चार्ज अलग ही लगेगा। 

Also Read: जल्द आने वाली हैं टाटा और मारुती की CNG कारें, इसी साल होगीं लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here