टॉप 10 कंपनियों के 2.29 लाख करोड़ रुपये कारोबारी हफ्ते में डूबे, क्या Sell Off है वजह ?

0
350
Share Market

Sell Off in Market: देशभर में महंगाई चरम पर है और शेयर मार्केट में गिरावट देखी जा रही है। बाजार के जानकारों का मानना है कि इसके पीछे कई कारण है। चाहे वो कारोबारी हफ्ते में होने वाली बिकवाली हो, या फिर अंतरराष्ट्रीय कारण। भारतीय कंपनियों को लगातार घाटा झेलना पड़ रहा है। 

पिछले सप्ताह मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से देश की दस सबसे बड़ी कंपनियों ने 2.29 लाख करोड़ रुपये गंवा दिए। जिसमे सबसे ज्यादा नुकसान एलआईसी को हुआ है। ख़बरें हैं कि इस कारोबारी सप्ताह के दौरान भारी बिकवाली (Sell Off in Market) रही।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और महंगाई की वजह से बीएसई का सेंसेक्स 1466 प्वाइंट यानी 2.63 तक गिर कर 54,303 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ 16,202 पर बंद हुआ।

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की मार्केट कैपिटलाइजेशन 44,311.19 करोड़ रुपये घट कर 18,36,039.28 करोड़ रुपये रह गई। वहीं, टीसीएस के मार्केट कैप में 45,746.13 करोड़ रुपये की गिरावट आई और ये घट कर 12,31,398.85 करोड़ रुपये रह गई।

एलआईसी का मार्केट कैप 57,272.85 करोड़ रुपये घट कर 4,48,885.09 करोड़ रुपये रह गया। एलआईसी के शेयरों ने इनवेस्टर्स को काफी निराश किया है। लिस्टिंग के बाद इसमें तेज गिरावट देखी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here