Happy Brothers Day: जिसके लिए मन में है ‘आदर’, वहीं तो है ‘ब्रदर’, जाने क्यों मनाते है ‘ब्रदर्स डे’

0
489

Brothers Day: वैसे तो किसी रिश्ते या किसी को प्यार जताने का कोई एक दिन या कोई उचित समय नहीं होता, लेकिन लोग ख़ुशी को जीने के लिए किसी एक दिन का सहारा लेते है तो इसमें कोई हर्ज़ नहीं है।

दरअसल, आज अंतर्राष्ट्रीय भाई दिवस (Happy Brother’s Day 2022) है. हर साल दुनियाभर में 24 माई को ब्रदर्स डे मनाया जाता है. ऑस्ट्रेलिया, रूस, फ्रांस, जर्मनी और भारत जैसे एशियाई देशों में और कुछ यूरोपीय देशों में ब्रदर्स डे मनाया जाता है.

इस दिन भाई के लिए मैसेज, संदेश और अपना प्यार जाहिर करते हैं. वैसे भारत में भाई बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए कई त्योहार भी आते हैं.

आखिर क्यों और कबसे मनाते है ‘Brothers Day’

सबसे पहले वर्ष 2005 में इस दिन की शुरूआत हुई थी. दरअसल, अमेरिका के अलबामा में सी डैनियल रोड्स, जो पेशे से कलाकार और लेखक थे. इन्होंने ही सबसे पहले इस दिवस को मनाने की शुरूआत की थी. कई लोग 10 अप्रैल को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय भाई-बहन दिवस (National Sibling Day) के रूप में इसे समझते है जो गलत है.

ऐसे सन्देश भेज दे सकते है शुभकामनाएं 

-“भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,

– “दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं”

– “भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं।”

-मेरे हाथ में तेरा हाथ हो,
मेरा भाई मेरे साथ हो।
हैप्पी ब्रदर्स डे 2022

-मेरा भाई मेरी जान है
वो ही मेरी शान है।
हैप्पी ब्रदर्स डे 2022

-भाई के साथ कम हो जाता ज़िंदगी का हर बोझ
मेरा भाई दिल है मेरा जो सीने में धड़कता है हर रोज़।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here