Whatsapp Server Down: देशभर में Whatsapp का सर्वर डाउन, करोड़ों यूजर्स परेशान

0
334
Whatsapp Server Down
Whatsapp Server Down

Whatsapp Server Down: मंगलवार को अचानक देशभर में व्हाट्सएप का सर्वर डाउन हो गया। जिसके बाद से व्हाट्सएप ने काम करना बंद कर दिया। व्हाट्सएप करीब 30 मिनट से बंद चल रहा है। व्हाट्सएप बंद होने से करोड़ों यूजर्स परेशान हो रहे हैं।

सूर्यग्रहण (Surya Grahan 2022) से ठीक पहले (WhatsApp) की सेवाएं अचानक बाधित हो गईं। शुरुआती जानकारी के अनुसार सर्वर डाउन (Whatsapp Server Down) हो जाने से यूजर्स इनका इस्‍तेमाल नहीं कर पाए। यूजर्स के मैसेज ठीक तरह से डिलीवर नहीं हो पाए तो वे दूसरों से पूछने लगे।

इसके बाद पता चला कि कोई भी इनका यूज नहीं कर पा रहा है। (WhatsApp) क्रेश हो जाने से यूजर्स परेशान हो रहे हैं। व्हाट्सएप मूल कंपनी फेसबुक के स्वामित्व वाले लोकप्रिय ऐप कई क्षेत्रों में आउटेज का सामना कर रहे हैं। कई लोगों ने बताया है कि इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया एप्लिकेशन उनके लिए एंड्रॉइड, आईओएस और वेब प्लेटफॉर्म पर काम नहीं कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here