Virat Kohli 34th Birthday Special: प्यार पाने में भी किंग निकले कोहली, पढ़िए ब्रेकअप की खबरों के बीच इटली में कैसी रचाई थी शादी

0
428

Virat Kohli 34th Birthday Special: आज भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का जन्मदिन है। हम उनके जन्मदिन पर आपको बताएंगे उनकी लव लाइफ के बारें में क्योंकि वो बहुत ही दिलचस्प है। विराट कोहली ने ब्रेकअप की खबरों के बीच अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) से शादी रचाई थी।

साल 2013 में हुई थी मुलाकात

बता दे कि, दोनों की पहली मुलाकात साल 2013 में एक ऐड शूट के दौरान हुई थी उस वक्त विराट क्रिकेट में और अनुष्का बॉलीवुड में अपना अच्छा खासा नाम बना चुके थे।ल इस मुलाकात को लेकर विराट ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ‘पहली बार अनुष्का से मिलकर वो काफी नर्वस हो गए थे।

पहली मुलाकात में घबरा गए थे कोहली

विराट का कहना है कि, वह काफी घबरा गए थे। वहीं उन्होंने घबराहट खत्म करने के लिए अनुष्का के सामने जोक मारा था। दरअसल, अनुष्का ने पहली मुलाकात में बहुत ऊंची हील्स पहन रखी थी। जिस पर कोहली ने कहा था कि आपको नहीं लगता कि आपने बहुत ऊंची हील्स पहनी हैं।

फ्लाइंग किस ने खोली पोल

दोनों सेलेब्रेटी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हमेशा अपने रिश्ते से इंकार करते रहे। मतलब समाज में पता नहीं लगने दिया। हालांकि अनुष्का शर्मा की क्रिकेट में दिलचस्पी और दोनों को एक दूसरे के साथ कई बार साथ नजर आना इस बात पर मुहर लगा रहा थी कि इन दोनों के बीच प्यार की शुरूआत हो चुकी है।

इस बात की चर्चा तब और आम हो गई जब खुद विराट कोहली ने एक मैच में फिफ्टी लगाने के बाद स्टेडियम में मौजूद अनुष्का शर्मा को बैट से फ्लाइंग किस दिया था। जिसके बाद इन दोनों के रिश्ते की चर्चा खूब बढ़ गई और सोशल मीडिया पर इनको लेकर तरह तरह की खबरें सामने आने लगीं। प्रेम की कहानी कुछ ही साल आगे बढ़ी थी और ब्रेकअप की चर्चा सामने आ गई।

ब्रेकअप की चर्चाओं के बीच रचाई शादी

साल 2016 में दोनों के ब्रेकअप की चर्चा भी खूब चलने लगी। दरअसल, इसी साल विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर Heartbroken लिखा था। वहीं दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया था। इसके बाद इस बात की खूब चर्चा हुई की विराट और अनुष्का का ब्रेकअप हो गया है।

वहीं, ब्रेकअप की खबरों की हवा तेज होती उससे पहले ही यह जोड़ी टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी में नजर आई। इस शादी में दोनों ने साथ मिलकर जमकर डांस किया। वहीं साल 2017 के दिसंबर महीने में दोनों ने इटली में जाकर शादी करने का फैसला किया और और जीवन भर हाथ थामकर चलने के लिए सात फेरे भी ले लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here