UP News: हापुड़ में मकान मालिक ने किराए के बदले किराएदार से मांगी पत्नी, सदमे में पति की मौत, Video

0
280

UP News: दिवाली के मौके पर यूपी के हापुड़ से दिल जलाने वाली ख़बर सामने आई हैं। जहां पर मकान मालिक ने किराएदार से किराए के बदले में उसकी पत्नी की मांग रखी। जिसके बाद सदमे में आकर पति ने आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

मकान मालिक पर गंभीर आरोप

बता दे कि, कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला के रहने वाली पत्नी ने अपने मकान मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि किराया न देने पर मकान मालिक ने पति से पीड़िता को उसके पास सौंपने की बात कही। इससे आहत होकर पति ने रेल के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास

इतना ही नहीं मकान मालिक ने महिला के साथ भी दुष्कर्म का प्रयास भी किया। चौकी और थाने पर कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने एसपी से शिकायत की है। वहीं इस मामले में एसपी ने महिला को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

मकान मालिक करता था प्रताड़ित

पीड़िता ने शिकायती पत्र में बताया कि, कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में वह किराए के मकान में रहती है। कुछ माह का किराया न देने पर मकान मालिक पीड़िता और उसके परिवार का उत्पीड़न करता आ रहा था। पीड़िता ने जल्द ही किराए के रुपये देने का आश्वासन दिया था। 17 अक्टूबर को मकान मालिक ने पीड़िता के पति को अत्याधिक शराब पिलाई। इसके बाद किराए को लेकर गाली गलौज कर दी।

पत्नी को सौंपने का दिया प्रस्ताव

विरोध करने पर मकान मालिक किराए के बदले पति ने पीड़िता को उसे सौंपने की बात कही। इससे पति बेहद ही आहत हो गए। इसी कारण पति ने रेल के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद भी आरोपित ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here