Coronavirus New Cases: देश में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण(Corona Case) के 2 हजार 897 नए मामले आए हैं जबकि 54 लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या अब बढ़कर 19 हजार 494 हो गई है. जबकि, रोजाना का पॉजिटिविटी रेट 0.61 प्रतिशत हो गया है.
इससे एक दिन पहले मंगलवार को कोविड-19 के 2,288 नए मामले सामने आए. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 190.50 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों(Corona Case) की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे
वैक्सीनेशन का आंकड़ा 190 करोड़ के पार(Corona Case Vaccination)
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 190.67 करोड़ (1,90,67,50,631) से अधिक हो गया. इस उपलब्धि को 2,37,57,172 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है.