Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Shraddha Walker Hatyakand) में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ हैं। बता दे कि, श्रद्धा हर हाल में आफताब को छोड़ना चाहती थी। 3-4 मई को दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था, लेकिन आफताब (Aftab Amin Poonewala) को ये नागवार गुजर रहा था। जिससे वो काफी गुस्से में था और बाद में उसने श्रद्धा की हत्या कर दी।
ब्रेकअप करना चाहती थी श्रद्धा
दरअसल, श्रद्धा वालकर आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की मारपीट के रवैये से परेशान हो गई थी। श्रद्धा वालकर (Shraddha Walker) उससे पीछा छुड़ाना चाहती थी। दूसरी ओर आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट एक दिसंबर को किया जाएगा। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कोर्ट से एक दिसंबर को कराने की एप्लीकेशन लगाई थी। अभी तक नार्को टेस्ट के लिए पांच दिसंबर को करने की डेट फाइनल थी।
सोमवार को होगा पॉलीग्राफी टेस्ट
आपको बता दें कि आरोपी आफताब का पॉलीग्राफिक टेस्ट (Aftab Amin Poonewala Polygraphy Test) सोमवार को ही पूरा हो चुका है। आज फिर से आफताब के कुछ मेडिकल टेस्ट हो रहे हैं। जो पॉलीग्राफिक टेस्ट के बाद होते हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, श्रद्धा की मिसिंग कंप्लेंट मुम्बई (Mumbai Police) में दर्ज होने के बाद जब वो मुम्बई पुलिस की पूछताछ में शामिल होने जा रहा था, तब भी आफताब के फ्रीज में बॉडी के कुछ टुकड़े थे।
श्रद्धा की 13 हड्डियां बरामद
बताया जा रहा है कि, अब तक 13 हड्डियां बरामद हुई हैं। जो जंगल के आसपास के इलाके से मिली हैं। उधर, श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब की इंटरनेट सर्चिंग संदिग्ध है। उसने संदिग्ध सर्चिंग की है, क्या सर्च किया ये अभी वेरिफाई कर रहे है? ज्यादातर सर्च आफताब ने इंटरनेट से डिलीट की हुई थी।