दिल्ली बीजेपी Delhi BJP Spokesperson प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा Tejinder Singh Bagga की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है. अब मोहाली कोर्ट Mohali Court ने बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर वारंट जारी कर दिया है. कोर्ट ने पंजाब पुलिस Punjab Police को बग्गा की गिरफ्तारी के लिए वारंट दिया है.
बीजेपी का केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन
इधर, दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के बाहर बीजेपी लगातार प्रदर्शन कर रही है. प्रदर्शन की अगुवाई तेजिंदर सिंह बग्गा ने की. बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) के अलावा तमाम बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेताओं को रोका और कुछ नेताओं को हिरासत में लिया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने यह भी आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने सिखों का अपमान किया है.
बग्गा ने अपनी सुरक्षा को लेकर बताया खतरा
बीजेपी नेता नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपनी सुरक्षा को लेकर खतरा बताया और कहा कि दिल्ली पुलिस उनके लिए सुरक्षा के ज़रूरी इंतजाम भी करे. बता दे कि, पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को बग्गा को दिल्ली के जनकपुरी में उनके आवास से गिरफ्तार किया था लेकिन शहर की पुलिस उन्हें हरियाणा से वापस ले आई.