PM Modi: आज ‘अरुण जेटली मेमोरियल लेक्चर’ में पीएम मोदी, 21 देशो के प्रतिनिधि को करेंगे संबोधित

0
343

PM Modi:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिवंगत नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की याद में आयोजित पहले अरुण जेटली स्मृति व्याख्यान में शामिल होंगे।

इस लेक्चर कार्यक्रम के बाद देश में कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव की भी शुरुआत कर दी जाएगी। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री उपस्थित लोगों को भी संबोधित करेंगे। इस आयोजन का उद्धाटन मौजूदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी।

हर वर्ष इसी तारिख को होगा आयोजित 

मिली जानकारी के अनुसार, अरुण जेटली मेमोरियल लेक्चर का आयोजन हर साल इसी तारीख को होगा। इस लेक्चर में सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्री और ग्रुप थर्टी के अध्यक्ष थरमन शनमुगरत्नम अपना भाषण देंगे।

इसके साथ आज से ही तीन दिवसीय कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव का भी आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में भारत समेत कई देशों से लोग जुड़ेंगे।

जेटली के आर्थिक सुधार के योगदान को किया जाएगा याद

इंस्टीट्यूट ऑफ एकोनॉमिक ग्रोथ के सहयोग से आर्थिक मामलों का विभाग कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन आयोजित करेगा। इस बारे में आर्थिक विभाग के सचिव अजय सेठ ने बताया कि वित्त मंत्रालय आठ जुलाई को पहली बार अरुण जेटली मेमोरियल लेक्चर का आयोजन कर रहा है।

इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा देश के आर्थिक सुधार में दिए गए योगदान को याद किया जाएगा। इसका आयोजन विज्ञान भवन में किया जा रहा है। इसके मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री मोदी होंगे। प्रधानमंत्री 8 से 10 जुलाई तक आयोजित होने वाले तीन-दिवसीय कार्यक्रम कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन (केईसी) में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत करेंगे।

21 देशों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा(21 Nations With PM Modi)

अरुण जेटली मेमोरियल लेक्चर में कई दिग्गज शामिल हो रहे है। इसमें हार्वर्ड केनेडी स्कूल के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और निवेश विषय के प्रोफेसर रॉबर्ट लॉरेंस, फाइनेंशियल टाइम्स के एसोसिएट एडिटर मार्टिन वुल्फ, भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास, नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत और लंदन स्कूल ऑफ एकोनॉमिक्स के निकोलस स्टर्न सहित 21 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here