Naagin 7 का नया नाग बनेगा टीवी का ये स्टार, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में जीत चुका है आपका दिल…

0
136
Naagin 7: This star of TV will become the new serpent of Naagin 7
Naagin 7: This star of TV will become the new serpent of Naagin 7

Naagin 7: टीवी दुनिया की असली क्वीन में एकता कपूर का नाम सबसे पहले आता हैं, इन्हे अच्छी तरह पता है कि दर्शक कब क्या और कैसा देखना पसंद करते हैं। उन्होंने टेलीविज़न को एक से एक हिट सीरियल दिए हैं, जिनसे कई कलाकारों की किस्मत पलट गई है।

एकता कपूर का एक टीवी सीरियल ‘नागिन’ दर्शकों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। बता दे, इन दिनों इस सीरियल का छठां सीजन चल रहा है। इसमें तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) एकता की नागिन बन लीड रोल में नजर आ रही हैं। लेकिन एकता कपूर अपने इस शो के सातवें सीजन का ऐलान कर चुकी हैं जिसके बाद इसके लिए कास्टिंग भी तेज हो गई। इसी बीच ये खबर आ रही है कि नागिन 7 के लिए एकता कपूर (Kapoor) ने अपने नाग को चुन लिया है। उनके द्वारा इस शो के लिए एक एक्टर को फाइनल किया गया है।

एकता कपूर को मिल गया नाग (Naagin 7)

दरअसल, एकता कपूर ने जब से Naagin 7 का ऐलान किया है, तब से लगातार इस सीरियल से जुड़े अपडेट सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। एक ऐसी ही रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि एकता कपूर ने नागिन 7 के लिए एक्टर गुलतेशम (Gultesham) को चुन लिया है। वह इस सीरियल में लीड नाग के तौर पर नजर आएंगे। बता दें कि गुलतेशम टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) और मेडम सर जैसे सीरियल में नजर आ चुके हैं।

एकता कपूर की नई नागिन बनेंगी ये हसीना

एकता कपूर की नागिन में नागिन का रोल निभाने वाली अभिनेत्री काफी खास होती है। अब तक नागिन के किरदार में मौनी रॉय, सुरभि चंदना, निया शर्मा, अदा खान, सुरभि ज्योति, हिना खान, अनिता हस्सनंदनी, तेजस्वी प्रकाश समेत कई हसीनाएं नजर आ चुकी हैं और अब हर किसी को जानना है कि नागिन 7 में कौन सी एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आएंगी। बीते दिनों ऐसी बात निकल कर सामने आ रही थी की बिग बॉस 16 फेम सुंबुल तौकीर खान और प्रियंका चाहर चौधरी में से कोई एक नागिन बन सकती हैं। लेकिन अभी तक इस रोल के लिए कोई नाम कंफर्म नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here