MP Board 10th 12th Result Live: इंतजार हुआ समाप्त, शुक्रवार को घोषित होगा रिजल्ट, यहां देखें अपडेट्स

0
395
mp board result
mp board result

मध्य प्रदेश बोर्ड (MP Board) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के रिजल्ट (Examination Results) का अब इंतजार खत्म होने जा रहा है. मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in पर जारी किया जाएगा. छात्र अपना रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर जाकर ही आसानी से चेक कर सकेंगे.

ऐसे देखें रिजल्ट

MP Board: गौरतलब है कि छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर सबमिट करना होगा. हमेशा की तरह इस बार भी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा. रिजल्ट की तारीख की घोषणा स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट (School Education Department) द्वारा ट्वीट कर की गई थी. स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने अपने ट्वीट में लिखा था, ”29 अप्रैल 2022 को, दोपहर 1.00 बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी का रिजल्ट किया जाएगा घोषित. अब इंतजार खत्म हो गया है. शुक्रवार को मध्यप्रदेश Board का रिजल्ट घोषित हो जाएगा.

कैसा रहा 12वीं का बीता परिणाम

जानकारी के लिए बता दे कि साल 2021 में 6,60,682 छात्रों ने परीक्षा दी थी और 66.54 फीसदी छात्र पास हुए थे. साल 2020 में 6,64,504 छात्रों ने हिस्सा लिया और 68.81 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की. इसके बाद साल 2019 में परीक्षा में 7.5 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए और 72.37 छात्र पास हुए.

बीते 10वीं का परिणाम जानिए

अगर 10वीं कक्षा की बात की जाए तो साल 2021 में 9,14,079 छात्र शामिल हुए थे. जिसमें 100 फीसदी छात्र पास हुए थे. साल 2020 में 8,93,336 छात्रों ने परीक्षा दी थी और 62.84 फीसदी छात्र पास हुए थे. साल 2019 में 10वीं की परीक्षा में 7,32,319 छात्र शामिल हुए थे. इसमें से 61.32 फीसदी छात्र पास हुए थे.

गौरतलब है कि कोविड के बाद से ऑनलाइन क्लासेज ने बच्चों की पढ़ाई पर असर जरूर डाला है। लेकिन नतीजे अच्छे आने पर जाहिर तौर पर उन्हें हौसला अच्छा मिलेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here