Meta Layoff: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की पेरेंट कंपनी से एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है। पेरेंट कंपनी मेटा ने 11 हजार से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने हजारों कर्मचारियों की छटनी की पुष्टि की है। बता दें कि मेटा कंपनी ने ट्विटर को पछाड़ते हुए वैश्विक स्तर पर अपने 13 प्रतिशत कर्मचारियों की छटनी कर दी है।
पेरेंट कंपनी मेटा के मुख्य अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने कहा – ‘हम यहां कैसे पहुंचे, मैं जवाबदेही लेना चाहता हूं। मुझे पता है कि यह सभी के लिए मुश्किल होगा लेकिन जो लोग इससे प्रभावित हुए हैं, उनके लिए मुझे खेद है।’
कर्मचारियों को मिलेगी 4 माह की तनख्वाह
वर्ल्ड स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा के जिन कर्मचारियों को मेटा कंपनी से बाहर निकाला जाएगा, उन्हें 4 महीने की तनख्वाह दी जाएगी। मेटा कंपनी की ह्यूमन रिसोर्स हेड के अनुसार, जितने भी कर्मचारी निकाले जाएंगे उन्हें मुआवजे के तौर पर 4 महीने की तनख्वाह दी जाएगी। आपको बता दें कि 2004 में शुरू हुई मेटा कंपनी के 18 सालों के इतिहास में ये सबसे बड़ी छटनी है कि 11,000 लोगों को एक साथ कंपनी से निकाल दिया जाएगा।
मेटा ने 13 प्रतिशत लोगों को निकाला
मेटा के सीईओ ने कहा – ‘आज मैं मेटा के इतिहास में किए गए बदलावों का साझा करना चाहता हूं। मैंने अपनी टीम से लगभग 13 प्रतिशत लोग यानी 11 हजार लोगों को निकालने का फैसला लिया है। हम अपने विवेकाधीन खर्च में कटौती करके अपने हायरिंग फ्रीज को बढ़ाने जैसे कदम उठा रहे हैं।’