Lucknow: चंद सेकेंड में मलबे में तब्दील हुआ अलाया अपार्टमेंट, 50 लोग दबे दो की मौत !

0
163
buliding collapse lucknow
lucknow में खौफनाक हादसा

Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  की राजधानी लखनऊ (lucknow) में मंगलवार (Tuesday) शाम को खौफनाक हादसा (incident) हुआ। वजीर हसन रोड Vazir Hasan Road) स्थित एक पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट (Alaya Apartment) ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और मलबे (Debris) में तब्दील हो गया। (lucknow buliding collapse) इस अपार्टमेंट (Apartment) में करीब 16 फ्लैट (Flat) बने हुए थे और इन सभी फ्लैटो में परिवार भी रह रहा था । मंगलवार (Tuesday) शाम 6:15 बजे इस हादसे में 50 से अधिक लोग दब गए।

शुरु की गई कार्यवाही, डीप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

हादसे के करीब 1 घंटे बाद नेशनल डिजास्टर रेस्पोंस फोर्स ((NDRF) पुलिस (Police) और अग्निशमन विभाग (Fire Brigade) के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation)  शुरु किया गया। इस घटना कि जांच के लिए शासन (Government), प्रशासन (Administrative), पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और खुद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brejesh Pathak) व नगर विकास मंत्री एके शर्मा मौजूद रहें। यहां के लोगों का कहना है कि भूतल पर बनी पार्किंग में खुदाई का काम चल रहा था जो ड्रिलिंग बिल्डर (Drilling Building) की तरफ से कराई जा रही थी।

यह भी पढ़े… Pathan film review: शाहरुख खान की फिल्म Pathaan, सिनेमाघरों में मचा रही धमाल

लोगों ने सुनाई आखों देखी घटना

आस-पास के लोगों में भी अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने आंखों देखी भी बताई। दरअसल, कर्नल एससी सेठी का घर अलाया अपार्टमेंट से बिल्कुल सटा हुआ है। (MLA Ravidas Marortra) कर्नल सेठी ने बताया कि हादसे के समय वह बाथरुम में थे और उस समय ड्रिलिंग की आवाज आ रही थी और अचानक पूरा बाथरूम (Bathroom) हिल गया। उन्हें आभास हुआ कि जैसे भूकंप (earthquake) आ गया हो।

लोगों के घरों (homes) के कांच हिलने की भी आवाज आने लगी और लोग घबरा गए। जब तक लोगों ने घर के बाहर आकर देखा तो तब तक पूरा अपार्टमेंट मलबा बन चुका था। लगभग 50 लोग मलबें के अंदर दब गए और जानकारी के अनुसार 5 लोगों की मौत हो चुकी है। (lucknow buliding collapse) लोगों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। हादसे से करीब 1 घंटे बाद (एनडीआरएफ) (NDRF) ने रेस्कयू (Rescue) शुरु किया गया।

यह भी पढ़े… Kim Jong Un: दक्षिण कोरिया में तख्तापलट के लिए जोंग की बड़ी साजिश, पढ़ें खबर

 फ्लैट में एक रात पहले हुआ था जश्न

क्षेत्र से विधायक रविदास मेहरोत्रा (MLA Ravidas Marortra) मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर (speaker Abbas Haider) के फ्लैट में पिता अमीर हैदर, मां, बेगम व बेटा मुस्तफा (son mustfa) रहते थे। उन्होनें फलैट में सोमवार को माता-पिता (parents) की 50वीं शादी की सालगिरह मनाई थी साथ ही एक पार्टी भी रखी गई थी। अब यह फ्लैट मलबे में तब्दील हो चुका हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here