Jio Recharge Plan: रिलायंस जियो ने साल भर की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान को अब 5G में अपग्रेड कर दिया है। इस प्लान के साथ अब Jio के ग्राहक 5G सर्विस का भी लाभ ले सकते है। बता दे, इस प्लान की कीमत मात्र 2,999 रुपये है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 365 दिनों के लिए हाई-स्पीड 5G डाटा की सुविधा मिलेगी। टेलीकॉम ऑपरेटर की वेबसाइट पर पड़ी जानकारी के मुताबिक, वार्षिक प्रीपेड प्लान यूजर्स को पूरे साल के लिए कुल 912.5GB (प्रतिदिन 2.5GB डाटा की सीमा के साथ) प्रदान करेगा। वहीं इस प्लान के अंतर्गत ग्राहक को जियो एप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जायगा।
Jio का 2,999 रुपये वाला है प्लान (Jio Recharge Plan)
Company के मुताबिक, जियो के 2999 रुपये वाले वार्षिक प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा भी मिलेगा। Jio की इस प्लान में यूजर्स को 912.5GB डाटा मिलता है यानी प्रतिदिन 2.5GB डाटा वो भी 5G की स्पीड के साथ मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को 75 GB एक्स्ट्रा डाटा भी मिलता है। प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा भी मिलती है। प्लान की वैलिडिटी पूरे एक साल की मिलती है। साथ ही कंपनी इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों के साथ 23 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी भी दे रही है।
प्लान के और भी फायदे
2,999 रुपये वाले जियो के इस प्लान के साथ इतना ही नहीं आपको और भी अन्य फायदे भी मिलते हैं। प्लान के साथ ग्राहकों को जियो एप जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा एक्सेस की सुविधा मिलती है। यानी यूजर्स 2.5GB डाटा सीमा को पार करने के बाद भी डाटा का इस्तेमाल कर सकेंगे। लेकिन ब्राउजिंग स्पीड 64Kbps तक कम हो जाती है।