Ind vs Newzeland ODI Series: भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs Newzeland) के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा। पहले मैच में भारत को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। दूसरा वनडे मैच में बारिश ने विलेन का किरदार निभाया। दो बार मैच रोकने के बाद आखिरकार मैच को रद्द कर दिया। भारत सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है।
30 नवंबर को होगा आखिरी मैच
बता दे कि, बुधवार 30 नवंबर को सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा। यह भारत के लिए काफी निर्णायक मैच है। भारत इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबर करना चाहेगा। लेकिन इस मैच में भी बारिश खलल डाल सकती है। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से शुरू होगा।
मैच पर छाए संकट के बादल
तीसरा मैच क्राइस्टचर्च (Christchurch) में खेला जाएगा। अब तीसरे और निर्णायक मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। अगर तीसरा मैच भी बारिश के कारण धुलता है, तो न्यूजीलैंड को फायदा होगा और वह सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लेगी। अगर मैच होता है तो शिखर धवन (Shikar Dhawan) की कप्तानी में टीम इंडिया इसे जीतकर सीरीज बराबर करने की पुरजोर कोशिश करेगी।
मैच में 76 फीसदी बारिश की संभावना
AccuWeather के मुताबिक, क्राइस्टचर्च में बुधवार को बारिश की आशंका 76 प्रतिशत है। अगर बारिश हो जाती हो तो मैच होने की संभावना बेहद कम है। क्राइस्टचर्च में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। यहां बादल छाए रहने की आशंका 87 प्रतिशत तक है।