IND-AUS 1st Odi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को यानी 17 मार्च से वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। ये दोनों टीमें दुनिया की महाशक्तियो के लिस्ट में अपना अस्थान बनाए हुई है, और ऐसे में आगामी सीरीज बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। भारत की पहले वनडे में कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे और स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालेंगे।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे खेला जाना है। वनडे प्रारूप में दोनों ही टीमें काफी घातक हैं। भारतीय टीम के पास युवा खिलाड़िओ की फौज है वही ऑस्ट्रेलिया में धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। फिर भी भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा की वापसी पर फैंस की निगाहें बानी हुई हैं।
बता दे, ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करे तो इसमें डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हो रही है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मजबूत स्क्वाड चुना है। वहीं भारतीय टीम में अनुभव और युवाओं का अच्छा मिश्रण कर टीम बनाया है। चलिए जानते हैं कि दोनों टीमें किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग 11 (IND-AUS 1st Odi)
शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा और नाथन एलिस।
ओपनिंग
भारत ओपनिंग के लिए शुभमन गिल और ईशान किशन की जोड़ी पर भरोसा जताएगा। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड पर विश्वास जताएगी।
मिडिल ऑर्डर
भारतीय टीम मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और कप्तान हार्दिक पांड्या पर निर्भर रह सकती है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श पर पारी संवारने या तेजी से रनगति बढ़ाने का दारोमदार होगा।
ऑलराउंडर्स
भारतीय टीम रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी को प्राथमिकता देते नजर आ सकती है। अक्षर पटेल भी दावेदार हैं, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर को सीमित ओवर में बढ़ावा मिलने की बड़ी उम्मीद लगाई जा रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मामले में ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन पर निर्भर रहेगी।