Horoscope Today Aaj ka rashifal 16 June 2022: कर्क राशि के लोगों को मिलेगा आज लाभ, जानिए क्या कहता है आपका राशिफल

0
205
16 जून 2022 Horoscope Today

आज का राशिफल : आज का दिन कई राशि के जातकों को लाभ दिलाने वाला रहेगा। आज का दिन कर्क राशि के लोगों को लाभ दिलाने वाला रहेगा। तो आइए जानते हैं किस राशि के लिए कैसा बीतने वाला है आज का दिन…

राशिफल-

मेष- एक ऊर्जा आपके अंदर आ गई है। मित्र, संतान और प्रेम साथ दे रहा है। भाग्‍य साथ दे रहा है। जीवनसाथी के साथ सम्‍बन्‍धों और उनके भी स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। ये थोड़ा मध्‍यम हो गया है। बाकी यात्रा में लाभ होगा। रूका हुआ काम चल पड़ेगा। शुभ समय कहा जाएगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

वृषभ- अभी भी जोखिम बना हुआा है। चोट लग सकती है। थोड़ा बचकर पार करें। प्रेम और संतान का भरपूर सहयोग है। राजनीतिक लाभ मिलता दिख रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मिथुन- एक तेज आ गया है। रौब-रुआब है। राजसत्‍ता पक्ष आपके साथ है। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थ्‍िाति अच्‍छी है। प्रेम और संतान मध्‍यम है। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय कहा जाएगा। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलता रहेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

कर्क- गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। ननिहाल पक्ष साथ देगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम, संतान और व्‍यापार की स्थिति बहुत अच्‍छी है। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह- भावनाओं में आकर कोई निर्णय न लें। नुकसान की आशंका है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। बच्‍चों से थोड़ी दूरी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। शासन-सत्‍ता पक्ष का पूरा-पूरा सहयोग है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

कन्‍या- स्थिति सही है। भूमि-भवन-वाहन की खरीदारी संभव है लेकिन कलह से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी शुभ समय है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला- पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। शासन सत्‍ता पक्ष से परेशानी दूर होगी आपकी। धीरे-धीरे और अच्‍छी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। व्‍यापार खासकर बहुत अच्‍छा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक- वाणी अनियंत्रित न होने पाए। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। निवेश करने से बचें। बाकी सारी स्थितियां आपकी बहुत अच्‍छी हैं। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

धनु- स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है लेकिन मन का भटकाव रोकिए। यह थोड़ा परेशान करेगा आपको। बाकी कोई समस्‍या नहीं है। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता होगी। सब बहुत बढ़िया है। भगवान भोलेनाथ की शरण में बने रहें।

मकर- मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, संतान, प्रेम और व्‍यापार को लेकर। सिरदर्द और नेत्रपीड़ा भी सताएगी। कुल मिलाकर मध्‍यम समय है। आने वाला समय बहुत शुभ है। थोड़ा धैर्य के साथ चलें। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ- आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी हो रही है। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार का भरपूर सहयोग मिलेगा। सब कुछ बहुत अच्‍छा चल रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन- कोर्ट-कचहरी में जीत, व्‍यापारिक-राजनीतिक लाभ मिलेगा। पैतृक सम्‍पत्ति में स्थिति अच्‍छी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम का भरपूर सहयोग मिलेगा। संतान का व्‍यापार, व्‍यवसाय चमक रहा है। सब कुछ बहुत अच्‍छा दिख रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here