Gujarat Assembly Elections 2022: एक नवंबर को होगा गुजरात चुनाव का एलान ! दो चरणों में हो सकता है मतदान

0
221

Gujarat Assembly Elections 2022: हिमाचल चुनाव के बाद जल्द ही गुजरात विधानसभा चुनावों का भी ऐलान किया जा सकता है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक चुनाव आयोग 1 नवम्बर को गुजरात में विधान सभा चुनाव का ऐलान कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मणि जाए तो ये चुनाव दो चरणों में हो सकता है। दिसंबर के पहले सप्ताह में ये चुनाव हो सकते हैं। फिलहाल आधिकारिक तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है।

अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार एक से दो दिसंबर को पहले चरण और चार से पांच दिसंबर को दूसरे चरण के मतदान हो सकते हैं। वहीं दूसरे चरण के चुनाव के नतीजे को लेकर बताया जा रहा है कि गुजरात विधासभा और हिमाचल के परिणाम आठ दिसंबर को घोषित किए जा सकते हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली MCD के चुनाव भी दिसंबर के पहले हफ्ते में हो सकते हैं। इससे पहले चुनाव आयोग ने 14 अक्टूबर को हिमाचल विधान सभा चुनाव का ऐलान कर चुकी है। हिमाचल में सिर्फ एक ही चरण में, 12 नवंबर को मतदान होगा। नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here