Guatam Adani: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अब तक कितने शेयर गिरे? पढ़े पूरी खबर

0
142
Guatam Adani

Guatam Adani: अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (America Research Firm Hindenburg) की रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप  (Adani Group) को हिला कर रख दिया है। आपको बता दें, हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) पब्लिश होने के बाद अडानी (Adani Group) ग्रुप के शेयरों में गिरावट तो आई साथ में अडानी (Adani Group) टॉप 20 अमीरों की लिस्ट से भी बाहर हो गए। अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (America Research Firm Hindenburg) की रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद अडानी ग्रुप पर 88 सवालों की बरसात हुई और हर बीतता दिन उनकी नेटवर्थ में भारी गिरावट लेकर आ रहा है।

कौन से स्थान पर है गौतम अडानी

आपको बता दे कि गौतम अडानी (Guatam Adani) की अभी तक 64.7 अरब डॉलर की संपत्ति थी। वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 16 वें स्थान पर थे। मात्र 24 घंटे में 16 नंबर से खिसककर 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 2022 उनके लिए काफी अच्छा साबित हुआ था, उन्हें सबसे ज्यादा कमाई करने वाले व्यक्ति के रूप में पहचान मिली। वहीं उनके लिए यह साल 2023 बेहद खराब साबित होता नजर आ रहा है। बीते एक सप्ताह में गौतम अडानी (Guatam Adani) की कंपनियों के शेयरों में काफी गिरावट आई है। जिसके चलते शेयर बाजार में लिस्टेड उनकी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 100 अरब डॉलर से बहुत ज्यादा कम हो गया है।

अब तक कितने शेयर गिरे

गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने पर Adani Enterprises Ltd के शेयर में 21.61% गिरकर 1,694.10 रुपये के लेवल पर, Adani Power Ltd 4.98% फिसलकर 202.05 रुपये पर, Adani Wilmar Ltd 5% टूटकर 421.00 रुपये पर पहुंच गए। वहीं Adani Green Energy Ltd के स्टॉक 10% गिरकर 1,039.85 रुपये, Adani Total Gas Ltd के शेयर 10% फिसलकर 1,707.70 रुपये और Adani Transmission Ltd के स्टॉक 10% की गिरावट के साथ 1,551.15 रुपये पर व्यापार कर रहे थे। इसके अलावा Adani Ports के शेयर भी 4.66% गिरकर 472.10 रुपये पर पहुंच गए थे।

क्या है Hindenburg की रिपोर्ट

अमेरिकी फॉरेंसिक फाइनेंशियल कंपनी Hindenburg ने अपनी रिसर्च से अडानी ग्रुप को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है। अडानी ग्रुप  (Adani Group) पर कुल 88 प्रश्न उठाए गए हैं और कर्ज को लेकर भी बड़े दावे किए गए हैं। ‘अदानी ग्रुपः (Adani Group) हाउ द वर्ल्ड्स थर्ड रिचेस्ट मैन इज़ पुलिंग द लार्जेस्ट कॉन इन कॉर्पोरेट हिस्ट्री’ (How the World’s Third Richest Man Is Pulling the Largest Cone in Corporate History’) नाम की यह रिपोर्ट बीते 24 जनवरी 2023 को पब्लिश हुई थी। इस रिपोर्ट में अडानी ग्रुप की कॉर्पोरेट गवर्नेंस पर निशाना साधा हैं। वहीं आपको बता दे कि, गौतम अडानी ने कहा कि ये रिपोर्ट निराधार है। लेकिन निवेशकों (Investors) के भावनात्मक (Sentiment) असर को खत्म नहीं कर सकते। इस रिपोर्ट ने पूरे अडानी ग्रुप को हिला दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here