Global Investors Summit: सीएम योगी ने LOGO और पोर्टल को किया लॉन्च, बोलें- यूपी की अग्रणी भूमिका

0
245
Global Investors Summit
Global Investors Summit

Global Investors Summit: मंगलवार को सीएम य़ोगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले दिल्ली में (GIS) के पोर्टल और (Logo) का शुभारंभ किया है। इसके बाद सीएम योगी ने विदेशी प्रतिनिधियों से मुलाकात भी की है।

कई मंत्री रहे मौजूद

बता दे कि, कार्यक्रम में यूपी सरकार (UP Government) में मंत्री सुरेश खन्ना, राकेश सचान और मंत्री नंदगोपाल नंदी भी मौजूद रहे। इसके अलावा मुख्य सचिव और आला अधिकारी भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का (LOGO) और पोर्टल लॉन्च किया है। आत्मनिर्भर अभियान में यूपी अग्रणी भूमिका निभा रहा है, प्रदेश में परिवर्तनशील यात्रा में तेजी आई है।

कानून का राज स्थापित- सीएम

सीएम ने कहा कि भारत भी तेजी से आत्मनिर्भर बन रहा है। जिसमें यूपी अग्रणी योगदान दे रहा है। बीते 5 साल में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। यूपी में कानून का राज स्थापित किया है।

बता दें, सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे। निवेशकों को विशेष सुविधा दिलाने वाले पोर्टल का शुभारंभ किया। जिससे प्रदेश में यूपी सरकार निवेशकों को निवेश की नीति पर काम कर रही है।

वहीं, जनवरी में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट होने वाला है। यूपी इस दिशा में बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकता है। जिससे अर्थव्यवस्था तो मजबूत होगी साथ ही प्रदेश में रोजगार बढ़ेगा। आत्मनिर्भर भारत बनाने में यूपी तेजी से काम करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here