Mulayam Singh Yadav Passes Away: ‘धरतीपुत्र’ ने कहा अलविदा, पूरे देश में शोक की लहर, इन नेताओं ने ट्वीट कर जताया गहरा शोक

0
753

Mulayam Singh Yadav Passes Away: धरतीपुत्र ने धरती को कहा अलविदा। जी हां उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली है। बता दें कि मुलायम सिंह यादव ने आज यानी 10 अक्टूबर की सुबह 08:16 बजे अंतिम सांस लीं। उनके बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। पिछले कुछ दिनों से सपा नेता की हालत गंभीर बनी हुई थी। देश के इन वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट कर मुलायम सिंह यादव के निधन पर जताया शोक-

धरतीपुत्र के निधन पर जताया शोक

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सपा नेता मुलायम सिंह के निधन पर शोक जताया, कहा – ‘मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए तैयार रहता हूं, उनका जाना बेहद दुखद है।’

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया है। अमित शाह ने कहा – ‘मुलायम सिंह यादव जी अपने अद्वितीय राजनीतिक कौशल से दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे।’

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने मुलायम सिंह के निधन पर शोक जताते हुए कहा – ‘धरती पुत्र मुलायम जी जमीन से जुड़े दिग्गज नेता थे। उनका सम्मान सभी दलों के लोग करते थे।’

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने शोक जताते हुए कहा – ‘मुझे व्यक्तिगत तौर पर मुलायम सिंह जी से बेहद स्नेह मिला है, ई-रिक्शा का निर्णय लेते वक्त मुलायम सिंह जी का पुरजोर समर्थन मिला था।’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मुलायम सिंह के निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा – ‘श्री मुलायम सिंह यादव जी ज़मीन से जुड़े एक ऐसे नेता थे जिन्होंने कई दशकों तक उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक प्रमुख भूमिका निभाई।’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ (Yogi Adityanath) ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के निधन पर शोक जताते हुए 3 तीन के राजकीय शोक की घोषणा की है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के निधन पर जताया शोक, कहा – ‘ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके सभी प्रशंसकों और परिजनों को ये अपार दुख सहने की शक्ति दें।’

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के निधनपर शोक जताते हुए कहा – ‘यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने जनता की सेवा की और वे आजीवन सांप्रदायिकता के ख़िलाफ़ खड़े रहे।’

इन नेताओं ने भी शोक किया व्यक्त

सपा मुखिया मुलायम सिंह के निधन पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने जताया शोक, कहा – ‘पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन अत्यंत दुखदाई है’

पूर्व सांसद केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने ट्वीट कर नेताजी के निधन पर कहा – ‘दुखद निधन के समाचार से प्रदेश शोक में डूब गया है, यह देश की राजनीति में अपूरणीय क्षति है, इसकी भरपाई मुश्किल है।’

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने अपना शोक व्यक्त करते हुए कहा – ‘देश की राजनीति में एवं वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा।’

बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर जताया शोक-

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने जताया शोक-

महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह के निधन पर जताया शोक–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here