Diwali Drinks Recipe: इस दिवाली खुशियों के साथ अपने महमानों को ऑफर करें ये घरेलू हेल्दी ड्रिंक्स, जानें पूरी रेसीपी

0
315
Diwali Drinks Recipe: दिवाली (Diwali) को खुशियों का त्योहार कहा जाता है। दिवाली का त्योहार लोग खुशियों के साथ मनाते हैं। बता दें कि इस साल दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी। दिवाली का त्योहार कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनाया जाता है। वहीं अमावस्या की रात पूरा देश दीपों से जगमगाने लगता है। दिवाली की रौनक बाजारों में अभी से ही दिखने लगी है। साथ ही लोगों के घर में साफ-सफाई का काम चल रहा है।
वहीं इस बार महमानों का स्वागत कैसे करना है इसे लेकर भी काफी लोग उलझनों में पड़े हुए हैं। बता दें कि स्नैक और मिठाई के अलावा भी आप महमानों के स्वागत के लिए स्वादिष्ट ड्रिंक्स बना सकते हैं। आइए आपको बताते है तीन ड्रिंक्स के बारे में जिसे आप बड़ी आसानी से घर में बना सकते है-

कैसे बनाए लेमन मोजितो ड्रिंक ?

लेमन मोजितो ड्रिंक (Lemon Mojito Drink) बनाना काफी आसान होता है। मात्र 20 रुपए खर्च करके आप अपने घर पर इसे एकदम आसानी से बना सकते हैं। तो चलिए आपको बताते है इस ड्रिंक को बनाने की रेसीपी-

8 पुदीना पत्ती
45 एमएल शुगर सिरप
नींबू का रस
क्रश किए हुए बर्फ
500 एमएल सोडा
नींबू की 4-5 स्लाइस
7 ड्रॉप्स मोजितो मिंट
इन सभी रेसीपी के साथ बनाए अपने घर पर लेमन मोजितो। बता दें कि लेमन मोजितो ड्रिंक (Mojito Drink) ऐसे बनाया जाता है-
मोजितो ड्रिंक बनाने के लिए सबसे पहले नींबू के स्लाइस कर लें। फिर एक ग्लास में नींबू और पुदीना की पत्तियों को डालकर उसे अच्छी तरह से कूट लें और फिर उसमें बर्फ भी डाल दें। साथ ही इसके बाद नींबू का रस निकाल लें और फिर शुगर यानी चीनी सिरप डाल लें। फिर ऊपर से सोडा और मोजिटो मिंट डालकर अच्छी तरह मिलाएं। तभी आपका मोजितो ड्रिंक बनकर तैयार हो जाएगा और इसे आप अपने महमानों को परोस सकते हैं।

वर्जिन बनाना पिनाकोलाडा (Virgin Banana Pinacolada)

दिवाली के दिन इस ड्रिंक को बनाना भी बहुत ही आसान हैं। खाली 10 मिनट की तैयारी और 5 मिनट में इसको बनाने में लगता है। तो चलिए बताते हैं कि इसको बनाने में क्या सामग्री लगेगी-

1 कप अनानास
2 पके केले
1 कप अनानास का रस
½ कप नारियल का दूध
3 कप कुचले हुए बर्फ के टुकड़े
इस रेसीपी के साथ बनाए अपने घर पर वर्जिन बनाना पिनाकोलाडा। इस रेसीपी को ऐसे बना सकते है आप अपने घर पर-
इस रेसीपी को बनाने के लिए एक ब्लेंडर लें और इसमें केले के टुकड़ें और नारियल का दूध डालकर ब्लेंड करें। फिर इसमें कटे हुए अनानास और अनानास का जूस डालकर ब्लेंड कर लें। फिर बर्फ डालकर इसे अच्छी तरह मिला लें। इसके बाद आप इसे भी अपने महमानों को ग्लास में डालकर दे सकते हैं।

चीकू मिल्क शेक (Chikoo Milk Shake)

पिछली दो शेक की तरह ही चीकू मिल्क शेक बनाना भी काफी आसान है। ये सेहत के लिए काफी स्वस्थ होता है और बच्चों को काफी पसंद भी आता है। आइए बताते है आपको इस ड्रिंक को बनाने की रेसीपी-

एक गिलास दूध
दो चम्मच शक्कर
2 चीकू
2 बर्फ का टुकड़े
इन रेसीपीस के साथ आप भी अपने घर पर चीकू मिल्क शेक बना सकते हैं। जानिए इस रेसीपी को कैसे बना सकते है आप अपने घर पर-
मिल्क शेक को बनाने के लिए सबसे पहले सभी चीकू के छिलके उतार कर उनका गूदा अलग-अलग टुकड़ों में काट लें। फिर ब्लेंडर में चीकू के टुकड़ों को डाल दें। उसके बाद दूध और चीनी डालकर इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें और फिर ऊपर से बर्फ के दोनों टुकड़ों को भी डाल दें। सब कुछ करने के बाद आप अपने घर में आए हुए महमानों और पड़ोसियों को शीशे के ग्लास में डालकर परोस दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here