Corona Update: देश की राजधानी नई दिल्ली में कोरोना (New corona case) एक बार फिर डराने लगा है। नए मामलों में एक बार फिर तेजी आ रही है। वही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की रफ्तार तेजी के साथ बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में ही यहां कोरोना वायरस के 1354 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
इस दौरान यहां कोरोना की वजह से एक शख्स की मौत हुई है. हालांकि इससे एक दिन पहले दिल्ली में कोरोना के 1400 से ज्यादा केस आए थे. इस तरह से कोरोना केसों में थोड़ी गिरावट देखी गई है. इसके पीछे वजह दिल्ली में टेस्टिंग को घटाया जाना भी एक बड़ी वजह माना जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में आज कोरोना टेस्टिंग 17732 रही है जो पिछले दिनों 30 हजार तक पहुंच गई थी. वहीं संक्रमण दर दिल्ली में चिंता का विषय बना हुआ है. जो पॉजिटिविटी रेट पहले चार फीसदी तक चल रहा था अब वो 7.64% पर पहुंच गया है.
महाराष्ट्र में 124 नए मामले
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 124 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78,75,448 हो गई जबकि एक रोगी की मौत होने से मृतकों की कुल तादाद 1,47,821 तक पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 113 मामले सामने आए थे।
विभाग के जारी बयान में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में 113 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 77,26,903 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 724 रह गई है।
देशभर में बढे कोरोना के केस
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,205 नए मामले सामने आए हैं. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को साझा किए.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को कोरोना के 2,568 मामले दर्ज किए गए थे. देश में बीते 24 घंटे में 31 लोगों की मौत हुई है, जिससे मौतों की संख्या बढ़कर 5,23,920 हो गई हैं. कोरोना के सक्रिय मामलों में 19,509 वृद्धि दर्ज की गई.
देश में पॉजिटिवटी रेट 0.05 प्रतिशत है. भारत में बीते 24 घंटे में 2,802 मरीज ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,44,689 हो गई है.
24 घंटे में बढ़े 132 कंटेनमेंट जोन(Corona Update)
24 घंटे में 132 नए कंटेनमेंट जोन बनने से इनकी संख्या बढ़कर 1343 हो गई है। वहीं, लेडी हार्डिंग मेडकल कालेज में नवनिर्मित ओपीडी ब्लाक और वार्ड का शुभारंभ नौ मई को होगा। अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार शुभारंभ के बाद मरीजों को ओपीडी और नवनिर्मित वार्ड में इलाज की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
नवनिर्मित इन पेशेंट वार्ड (आइपीडी) में 240 बेड की क्षमता है, जिसमें 44 आइसीयू बेड और 24 आपरेशन थियेटर होंगे।
उल्लेखनीय है कि इसका उद्घाटन पहले अप्रैल महीने में ही होना था। लेकिन, स्वास्थ्य मंत्रालय से तारीख न मिलने के कारण देरी हो रही थी। लेडी हार्डिंग कालेज से कलावती सरन बाल चिकित्सालय और सुचेता कृपलानी दो अस्पताल संबद्ध हैं। इनमें बड़ी संख्या में प्रतिदिन मरीज इलाज के लिए आते हैं।
Delhi reports 1,354 fresh Covid19 infections today; Active cases at 5,853 pic.twitter.com/G1ndRi39UG
— ANI (@ANI) May 4, 2022