Corona Cases: 5 दिन बाद कोरोना के आंकड़ों में लगा ‘ब्रेक’, घटे एक्टिव केस

0
372
health news

Corona Cases: बीते दिन के मुकाबले 18.7 कम फीसदी आंकड़ों के साथ भारत में मंगलवार को कोरोना (Corona) के 2,568 नए मामले सामने आए. इससे पहले सोमवार को कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे.

आंकड़ों के आधार पर कहें तो पांच दिनों के बाद यह पहला मौका है जब कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के नए केस 3 हजार से कम रहे. देशभर में बीते 24 घंटे में 20 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,23,889 हो गई है. कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 19,137 हो गए हैं.

देश में पॉजिटिविटी रेट 0.04 प्रतिशत है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,911 मरीज ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,41,887 हो गई है. भारत की रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत है.

एक्टिव केसलोड में आई गिरावट(Corona Cases)

कोरोना के नए मामलों में गिरावट आने के बाद देश में एक्टिव केसलोड भी घटकर 19,137 हो गया. 20 नई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,23,889 हो गई.

क्या है रिकवरी रेट(Corona Cases Recovery Rate)

मिनिस्ट्री ने कहा कि एक्टिव मामलों (Covid 19 Active Case) में कुल वायरस का 0.04 फीसदी है. जबकि देश की कोरोना वायरस की रिकवरी रेट 98.74 फीसदी दर्ज की गई थी.

वैक्सीनेशन का डेटा

कोरोना वायरस (Corona Virus) से ठीक होने वालों की संख्या बढकर 4,25,41,887 हो गई है. नेशनल वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) प्रोग्राम के तहत अब तक देश में 189.23 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here