सोमवार को आखिरकार पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल Arun Lal और बुलबुल साहा Bulbul Saha शादी के बंधन में बंध गए. यह अरुण लाल की दूसरी शादी है. इस समय अरुण लाल 66 साल के हैं और बुलबुल साहा की उम्र केवल 38 साल है. कोलकाता में दोनों ने एक दूसरे का जीवनभर साथ निभाने का वादा किया.
शादी के बाद दोनों ने अपनी तस्वीरो को सोशल मीडिया पर वायरल किया है. जिसके बाद दोनों की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है. अरुण लाल और बुलबुल साहा दोनों शादी के कपड़ों में छा गए. लोगों द्वारा उनकी तस्वीरें को खूब पसंद किया जा रहा है. यह शादी कोलकाता के एक होटल में हुई है. जिसमें अरुण लाल के साथी पूर्व क्रिकेटर भी शामिल हुए.
बताया जा रहा है कि बुलबुल साहा और अरुण लाल लंबे समय से दोनों दोस्त है. दोनों एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं. अरुण लाल ने यह शादी अपनी पूर्व पत्नी से तलाक के बाद की है. इस समय अरुण लाल की पूर्व पत्नी रीना काफी बीमार रहती है. रीना की मर्जी के बाद ही अरुण लाल ने यह शादी की है.
जानकारी के लिए बता दे कि, बुलबुल साहा एक स्कूल अध्यापक है. वह अभी भी एक स्कूल में पढ़ाती है. बुलबुल को कुकिंग का काफी शौक है. इसके लिए बुलबुल ने कोर्स भी किया है. अरुण लाल इस समय बंगाल की टीम के कोच है. उनके मार्गदर्शन में बंगाल शानदार प्रदर्शन कर रहा है.