Mainpuri Byelection 2022: अपर्णा यादव से बीजेपी भेद देगी सपा का अभेद किला ? यह रहा पूरा समीकरण

0
199
Aparna Yadav
Aparna Yadav

Mainpuri Byelection 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी और रामपुर सीटों पर चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। इन सीटों को सपा का गढ़ माना जाता है। जिसको भेदने के लिए बीजेपी ने घेराबंदी शुरू कर दी है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद यहां उपचुनाव का बिगुल बज चुका है।

मैनपुरी का किला भेदने के लिए बीजेपी तैयार

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की कोशिश यहां जीत दर्ज कर मुलायम के सम्मान को बरकरार रखने की है। वहीं बीजेपी किले में सेंध लगाने का मौका चूकना नहीं चाहती है। सूत्रों के अनुसार बीजेपी इस सीट पर यादव परिवार की बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) को टिकट देकर दांव मारने की तैयारी में है।

अपर्णा यादव को बनाया जा सकता है प्रत्याशी

बीजेपी मैनपुरी उपचुनाव में (Mainpuri Byelection 2022) मुलायम के दूसरे बेटे प्रतीक की पत्नी अपर्णा यादव (Aparna Yadav) को मैदान में उतार सकती है। उन्हें नेताजी मुलायम सिंह यादव की परंपरागत मैनपुरी संसदीय सीट के उपचुनाव में कैंडिडेट बनाया जा सकता है। दरअसल, यादव बिरादरी के वोट और मुलायम यादव परिवार के नाम के चलते भाजपा अपर्णा यादव को उतारने का मन बना रही है।

घेराबंदी में जुटी बीजेपी

वहीं, इटावा के पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, विधायक ममतेश शाक्य, प्रेम सिंह शाक्य, राहुल राठौर के अलावा प्रदीप चौहान का भी नाम चर्चा में है। मैनपुरी लोकसभा सीट पर यादव, शाक्य, पाल, लोधी जैसी ओबीसी की जातियों का बड़ा वोट बैंक है। बीजेपी ने मैनपुरी सीट उपचुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है। सीएम योगी (CM Yogi) के आवास पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल ने जीत के लिए मंथन किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here