Allahabad University Protest: अनशन…आत्महत्या का प्रयास, 100 साल बाद चार गुना बढ़ी फीस, पढ़िए आंदोलन की पूरी कहानी

0
345
Allahabad University
Allahabad University

UP News: प्रयागराज स्थित इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) में बीते कुछ दिनों से छात्रों का बड़ा आंदोलन जारी है। मंगलावर को ‘आर पार मंगलवार’ के नाम से आंदोलन किया गया। इस आंदोलन के पीछे की कहानी यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी एक सर्कुलर से होती है।

कई छात्र संगठन कर रहे प्रदर्शन

बता दे कि, इस सर्कुलर में यूनिवर्सिटी ने अपने फीस स्ट्रक्चर को कई गुना बढ़ा दिया है। इसके विरोध में छात्र उतर आए हैं। समाजवादी छात्र सभा ने अनशन शुरू कर दिया है। मंगलवार को भी छात्रों ने विश्वविद्यालय की छतों पर चढ़कर प्रदर्शन किया।

NSUI और ABVP कर रहा प्रदर्शन

वहीं, एनएसयूआई (NSUI), एबीवीपी (ABVP) के छात्र भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा बढ़ाई गई फीस वृद्धि के विरोध में उतर आए। तीनों छात्र संगठन कैंपस में अलग-अलग जगह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले 5 दिनों से चल रहे प्रदर्शन के चलते विश्वविद्यालय कैंपस छात्रों के नारों से गूंज रहा होता है।

पूरे मामले को लेकर छात्रों का कहना है कि इस फीस वृद्धि का असर गरीब छात्रों पर पड़ेगा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शुरू होने वाले नए सत्र के छात्रों को अब बढ़ी हुई फीस दर के हिसाब से पैसे जमा करने होंगे। सभी कोर्सों में तकरीबन एक हजार रुपये सालाना फीस लगा करती थी जो 4 गुना हो गई है।

इन कोर्सों में बढ़ाई गई फीस

कोर्स  पहले फीस   अब फीस

BA  975       3901

BSC  1125    4151

B.COM 975    3901

MA  1561      5401

MSC 1861     5401

M.COM 1561  4901

LLB  1275      4651

LLM 1561      4901

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here