Agniveer Notification 2022: भारत सरकार की महत्वाकांक्षी अग्निपथ स्कीम के लिए इंडियन आर्मी में अग्निवीरों की भर्ती के लिए अग्निवीर रिक्रूटमेंट रैली नोटिफिकेश जारी कर दिया है। इसके तहत उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेन करना जरूरी होगा। इसके लिए भारतीय सेना की अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जुलाई 2022 से शुरू होगी।
इन पदों के लिए होगी भर्ती
- अग्निवीर जनरल ड्यूटी
- अग्निवीर टेक्निकल (एविएशन/एम्यूनेशन)
- इसके अलावा, अग्निवीर क्लर्क/ स्टोरकीपर टेक्निकल
- अग्निवीर ट्रेड्समैन10वीं पास
- और अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास
इतनी होगी सैलरी
जारी नोटिफिकेशन (Agniveer Notification 2022) के हिसाब से, उम्मीदवारों की भर्ती चार साल के लिए की जाएगी। इस कार्रयकाल के दौरान हर साल 30 दिनों की छुट्टी मिलेगी। बात अगर वेतर की करें तो सर्विस के पहले साल, वेतन-भत्ता 30,000/- दूसरे साल 33,000/- वेतन-भत्ता, तीसरे साल 36,500/- वेतन-भत्ता, चौथे साल 40,000/- वेतन-भत्ते दिए जाएंगे।
From November 21 this year, the first naval 'Agniveers' will start reaching the training establishment INS Chilka, Odisha. Both female and male Agniveers are allowed for this: Vice Admiral Dinesh Tripathi on #Agnipath scheme pic.twitter.com/P19NP3AReT
— ANI (@ANI) June 19, 2022
#Breaking
The #Agniveer recruitment notification is coming out.
Aspirants, here are the details to keep in mind. #Agnipath #Agniveer #AgnipathRecruitmentScheme pic.twitter.com/oo2AH6ge4N— A. Bharat Bhushan Babu (@SpokespersonMoD) June 19, 2022
ये हैं भर्ती की रिक्वायरमेंट
- जनरल ड्यूटी पदों के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं में कम से कम 45 फीसदी नंबरों से पास होना जरूरी होगा।
- टेक्निकल एविएशन और एम्यूनेशन पदों के लिए 11वीं, 12वीं में साइंस साइड जरूरी होगी। फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश सब्जेक्ट्स में 50 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है।
- क्लर्क/ स्टोरकीपर पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। अंग्रेजी और गणित में 40 प्रतिशत अंक होना जरूरी है।
- ट्रेड्समैन के पदों पर 10वीं और 8वीं पास की अलग-अलग भर्ती की जाएगी। जिसमें सभी विषयों में 33 प्रतिशत नंबर होने अनिवार्य हैं।
- सभी पदों के लिए निर्धारित आयुसीमा 17.5 वर्ष से 23 वर्ष निर्धारित है।
तेरी यह जमीन,
तेरा यह आसमान I
राष्ट्र का रक्षक तू बने,#अग्निपथ से पूरे कर अपने अरमान II#MondayMotivation#भारतकेअग्निवीर #भारतीयसेना pic.twitter.com/OTJQSuIeJZ— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) June 20, 2022
सर्विस खत्म होने के बाद क्या होगा अग्निवीरों के पास
चाल साल की सर्विस पूरी होने के बाद अग्निवीरों को सेवा निधि पैकेज, अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट और कक्षा 12वीं के समकक्ष योग्यता प्रमाणपत्र भी मिलेगा। जो उम्मीदवार 10वीं पास हैं, उन्हें ये समकक्ष सर्टिफिकेट मिलेगा, जिसकी नोटिफिकेशन बाद में जारी की जाएगी
#अग्निपथ योजना के माध्यम से #अग्निवीर बन कर राष्ट्र की सेवा कर सम्मान अर्जित करें।
जीवन भर राष्ट्र का एक आदर्श नागरिक बनने का अवसर पायें।#भारतकेअग्निवीर #भारतीयवायुसेनाकेअग्निवीर pic.twitter.com/QHBYmG8t0B
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 18, 2022
Agniveers who will serve the Indian Navy under the Agnipath Scheme will be inducted into Merchant Navy through a new scheme launched by the Directorate General of Shipping under MoPSW and Indian Navy. #Agniveer pic.twitter.com/8VV1NHVGOW
— Ministry of Ports, Shipping and Waterways (@shipmin_india) June 18, 2022
मां भारती की 4 वर्षों की सेवा के बाद अग्निवीरों के लिए खुलेंगे अवसरों के द्वार। युवाओं के सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करने हेतु सरकार ने की विभिन्न घोषणाएं, एक नज़र देखें।#BharatKeAgniveer #Agnipath #Agniveer pic.twitter.com/79NRCoFDKf
— MyGovIndia (@mygovindia) June 19, 2022