New Delhi: छत्तीसगढ़ के रायपुर से इन दिनों एक गजब शादी का मामला सामने आया है। ये शादी सोशव मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। यहां एक लड़के ने दो लड़कियों से एक ही मंडप में शादी कर ली है। ये शादी (Ajab Gajab News) 3 जनवरी 2021 को हुई जिसमें करीब 500 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे, इनमें परिवारों वालों के अलावा देखने वालों लोगों का भी एक बड़ा जमावड़ा था।
इस उल्लू ने ऐसे घुमाई अपनी गर्दन, वीडियो देख कर हो जाएंगे दंग
दरअसल बस्तर जिला के टिकरालोहंगा गांव के रहने वाले चंदू मौर्य ने एक साथ दो लड़की से शादी की। तीन साल पहले चंदू की मुलाकात सुंदरी नाम की लड़की से हुई थी, दोनों में प्यार हो गया। उसके एक साल बाद चंदू (Viral Khabar) को हसीना नाम की लड़की से प्यार हो गया। चंदू इस बारे में कहते है कि ‘हसीना और सुंदरी दोनों एक-दूसरे के बारे में जानती थीं। दोनों मेरे साथ रिश्ता बनाने के लिए तैयार थी। चंदू ने बताया की तीनों शादी से पहले लिव-इन रिलेशन में रहते थे।
वहीं जब तीनों के लिव-इन रिलेशन के बारे में गांव वालों को पता लगा तो इसपर सवाल उठने लगे। सवालों से थककर चंदू ने दोनों से शादी कर ली। चंदू ने कहा कि मैं दोनों को धोका नहीं दे सकता इसलिए दोनों मेरे साथ रहेंगी। परिवार वालों की बात करें तो चंदू के परिवार समेत दोनों लड़कियां का परिवार शादी में शामिल हुआ और बड़े धूमधाम से शादी का जश्न मनाया गया।
रोमंटिक आंदाज में कर रहा था प्रपोज, ऐसा क्या हुआ कि 650 फीट नीचे गिरी प्रेमीका…
बता दें कि हसीना (Ajab Gajab News) की उम्र 19 और सुंदरी की 21 साल है, चंदू की बात करे तो वह 24 साल का है। दोनों ही लड़कियां 12वीं पास है। आमतौर पर देखा जाएं तो कोई भी लड़की ये नहीं चाहेगी की उसका पति किसी और से भी शादी कर लें, लेकिन इस शादी में लड़कियों ने खुशी खुशी एक ही लड़के से शादी कर सबको हैरत में डाल दिया।
अजब-गजब से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Ajab-Gazab News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.