
Ajab Gajab: आपने तमाम तरह की सब्जियां खरीदी होंगी, जिसकी कीमत कभी ज्यादा या कभी कम होती रहती है। लेकिन क्या आपने ऐसी सब्जी खाई है जिसकी कीमत अमीरों के लिए भी मंहगी (Ajab Gajab News) है। आज हम आपको ऐसी ही सब्जी के बारे में बताने जा रहे है। इस सब्जी को खरीदने से पहले आप 10 बार सोचेने पर मजबूर हो जाएंगे। शायद आप सोच भी नहीं पाते, लेकिन ये सब्जी दुनिया की सबसे महंगी (Ajab Gajab News) सब्जी है।
मलेरिया, डेंगू और कोरोना को दी मात, जानें कौन है यह शख्स
हम जिस सब्जी (Ajab Gajab News) की बात कर रहे हैं, उसका जायका लेने के लिए आपको पूरे 82 हजार रुपये खर्च करने पड़ेगे। दुनिया की इस अनोखी सब्जी का नाम हॉप शूट्स है। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस हरी सब्जी की कीमत 1000 यूरो प्रति किलोग्राम है। यानि इस सब्जी को खरीदने के लिए आपको लगभग 82 हजार रुपये प्रति किलोग्राम खर्च करना होगा।
बता दें हॉप शूट्स नाम की इस सब्जी का फूल भी लोगों को काफी अच्छा लगता (Ajab Gajab News) है। इसे हॉप कोन्स भी कहते हैं। इसके फूल का इस्तेमाल बीयर बनाने में भी किया जाता है। बाकी टहनियों को खाने के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इसका इस्तेमाल एंटीबॉयोटिक दवाई बनाने में भी किया जाता है। यानी इस सब्जी को आप कई तरह से यूज कर सकते है। खास बात यह है कि इस सब्जी से कई बीमारियां भाग जाती है।
भारत के इस राज्य में पाए गए ‘इलेक्ट्रिक मशरूम’, रात में छोड़ते हैं रोशनी
यह सब्जी दांत के दर्द और टीबी जैसी गंभीर बीमारी के इलाज में भी फायदेमंद होती है। इसे लोग कच्चा भी खाते हैं। इसकी टहनियों का इस्तेमाल सलाद के तौर पर लोग करते हैं। इसका उपयोग अचार के रूप में भी किया जाता है। 800 ईस्वी से लोग इसे बीयर में मिलाकर पीते थे। तब से लेकर अब तक ये प्रयोग किए जा रहे है। इसकी खेती सबसे पहले उत्तरी जर्मनी में शुरू हुई और उसके बाद धीरे-धीरे पूरे विश्व में फैलती चली गई।
अजब-गजब से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Azab-Gazab News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.