अपनी डांस स्टाइल से फैंस के दिल में खास जगह बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) के डांस वीडियो यूं तो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, लेकिन हाल ही में उनका एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में वे एयरपोर्ट पर भागती नजर आ रही हैं।
यह वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Nora Fatehi Instagram) पर शेयर किया है, जिसमें वे एयरपोर्ट की चलती हुई गाड़ी से उतरकर अचानक भागने लगती हैं। उनका दोस्त उनपर हंस रहा था फिर भी वह लगातार भागती जा रही थीं और हंसती जा रही थीं।
देखें वीडियो-
नोरा फतेही के इस फनी वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। एक और वीडियो में नोरा और उनका दोस्त एक सोफे पर बैठकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं, तभी एक फैन आकर उनसे सेल्फी के लिए बोलती है। जैसे ही नोरा सेल्फी के लिए तैयार होती हैं, तभी वह फैन कहती है कि उसे सेल्फी उनके दोस्त के साथ लेनी है। ये सुनकर नोरा गुस्से में निकल जाती हैं।
इससे पहले नोरा ने मैक डोनल्ड पर खड़े होकर भी दोस्त के साथ वीडियो बनाया। वीडियो में वो बता रही हैं कि वो एयरपोर्ट से कहीं जा रही हैं उससे पहले कुछ खाना चाहती हैं। नोरा फतेही ने इस वीडियो में सफेद ड्रेस पहन रखी है। फैन्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। फैन्स नोरा के इन वीडियो पर जबरदस्त लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं।